मासिक भत्ता तीस हजार लागू करने, पीओएस मशीन के विस्फोट एवं कार्य स्थल पर डीलर की मृत्यु होने पर सरकारी बीमा पॉलिसी लागू करने, मशीन का पक्का बिल एवं गारन्टी कार्ड देने, राशन वितरण के समय असामाजिक तत्वों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने पर राजकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने का प्रावधान करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बैठक का आयोजन ऑल इण्डिया फैयर प्राईप शॉप डीलर्स फैडरेशन झुन्झुनू जिले के राशन डिलरों की शहीद स्मारक पार्क में जिलाध्यक्ष अनील शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जिला संरक्षक में मोहन लाल कमालसर, सुरेश शाह, सुभाष चन्द्र महला, मासुक अली तथा जिलाध्यक्ष के पद पर अनिल शर्मा सिंघाना, उपाध्यक्ष सुमेर सिंह कड़वासरा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, हनुमान स्वामी, सरवर अली, संजीव सैन, महासचिव महेश गुप्ता को नियुक्त किया गया।