झुंझुनूताजा खबरशेष प्रदेश

पिलानी के सभी गांवों और कस्बों को मार्च 2027 तक जल जीवन मिशन के तहत जोड़ दिया जाएगा – मंत्री

जयपुर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों और कस्बों को मार्च, 2027 तक जल जीवन मिशन के तहत जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा तकमीना तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही टेंडर की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सीकर झुंझुनूं और नीम का थाना में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इस वर्ष बजट में इंदिरा गांधी नहर आधारित वृहद पेयजल परियोजना के तहत 7 हजार 542 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। परियोजना के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में मरम्मत योग्य खराब पड़े नलकूपों और हैण्डपम्पों को ठीक करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में अभियान चलाकर नाकारा घोषित ट्यूबवैलों को ठीक किया गया है, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र से खराब नलकूपों और हैण्डपम्पों की सूची मिलने पर उसे विभाग द्वारा जांच कर ठीक करना सुनिश्चित किया जाएगा। मरम्मत योग्य नहीं होने पर नियमानुसार नया ट्यूबवैल खोदा जाएगा।

इससे पहले विधायक पितराम सिंह काला के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र पिलानी में विगत 7 माह में शहरी पेयजल योजना पिलानी में 08 एवं शहरी पेयजल योजना चिड़ावा में 04, कुल 12 नलकूपों में पानी की आवक न्यून हो जाने के कारण सूखे नलकूपों की श्रेणी में आ गए हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 22 नलकूपों में आवक न्यून हो जाने के कारण क्षेत्र में पेयजल उपयोग हेतु योग्य नहीं रहने से सूखे नलकूपों की श्रेणी में आ गए हैं। उन्होंने नलकूप वार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिलानी में बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत 2 वर्षों में आवश्यकतानुसार 10 नये नलकूप स्वीकृत किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button