सीकर, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए मई माह 2023 के लिए 8806.548 मैट्रिक टन (8672216 किलोग्राम) गेंहूँ का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार तहसील फतेहपुर के लिए 793066, लक्ष्मणगढ़ 1014903, सीकर 1081079, धोद 873278, दांतारामगढ़ 1375360, श्रीमाधोपुर 886275, खण्डेला 1268076, नीमकाथाना में 1455255 किलोग्राम गेंहूँ का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया गया है।