रतनगढ़ में एनएच 11 पर भीषण सड़क हादसा
भातियों से भरे चलते हुए टैम्पो का फटा टायर
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटा टैम्पो
टैम्पो में सवार 6 बच्चों सहित 13 लोग घायल
एनएच 11 पर जोरावरपुरा फांटा की है घटना
दो महिलाओं व एक बच्चे को किया है रैफर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाईवे 11 पर उस समय चीख-पुकार गूंजने लगी, जब एक ही परिवार के 20 सदस्यों से भरा टैम्पो पलटी खा गया। घटना का कारण टैम्पो के पीछे का टायर फटना बताया जा रहा है। घायलों को रतनगढ़ व राजलदेसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली, लेकिन मामला राजलदेसर क्षेत्र का होने के कारण राजलदेसर पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी 60 वर्षीय मदनलाल प्रजापत की बहिन बीदासर के गांव कुम्हारों की ढाणी निवासी पान्ना देवी के पुत्र व पुत्री की शादी में मायरा भरने के लिए परिवार सहित जा रहे थे। टैम्पो में मदनलाल अपनी पत्नी, बच्चो सहित परिवार के अन्य 20 सदस्यों के साथ मायरा भरने के लिए जा रहे थे। हंसी खुशी से सफर कर रहे परिवार की खुशियां अचानक चीख पुकार में बदल गई। चलते टैम्पो का नेशनल हाइवे 11 पर जोरावरपुरा के पास टायर फट गया तथा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घटना में छह बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए। घायलों में 11 वर्षीय रितिक सहित दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।