मण्ड्रेला के डॉ नेहरा अस्पताल के बाहर रात से सैकड़ो लोगो का विरोध प्रदर्शन
महिला की मौत से जुड़ा है मामला
परिजनों सहित सैकड़ो लोग शव को अस्पताल में रखकर बैठे धरना प्रदर्शन पर
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के मण्ड्रेला कस्बे के नया बस स्टैंड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल से जुडी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मामला कस्बे के डां नेहरा अस्पताल से जुड़ा है। जिसमे परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव लेने से मना कर दिया और अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नोरंगपुरा चूरु निवासी सुरेश पूनिया और पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर सुलखनियां सहित राजगढ़ के पूर्व विधायक मनोज न्यागली के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगो ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं। नोरंगपुरा चूरु निवासी सुरेश पूनिया ने कहा कि राजबाला पत्नी सरजीत जाति जाट उम्र 58 वर्ष को सोमवार सुबह सिर दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर आए थे चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया और शाम को चिकित्सकों ने घर ले जाने की बात कही तब देखा तो राजबाला की मौत हो चुकी थी। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि महिला का सही इलाज नहीं करने के कारण उसकी जान चली गई। वही परिजनों ने मांग की है कि जब तक मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। साथ ही SP मृदुल कच्छावा उचित जांच का आश्वासन देगे तो ही धरना उठाया जाएगा।