चंवरा के अमर शहीद करणीराम व रामदेव सिंह के शहादत पर शहीद स्थल पर रविवार को श्रधान्जली सभा का आयोजन किया गया। शहीदों को पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने नमन किया। श्रधान्जली सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक नौरंगसिंह नवलगढ़ ने की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी, प्रेम प्रकाश सीकर, मीनू सैनी, उदयपुरवाटी, प्रधान सविता खरबास, पूर्व जिला उप प्रमुख मदनसिंह गिल, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, सुबेदार मेजर बनवारीलाल सुरपुरा, मनभरी कटेवा, प्रहलाद गिल, एडवोकेट रामनिवास सैनी, डा हरिसिंह गोदारा बंशीधर जाखड़ आदि थे। मुख्य अतिथि विधायक विजेन्द्र ओला ने कहा कि शूरवीरों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है। ये दोनो शहीद जागीदारी प्रथा को खत्म करने के लिए शहीद हुए लोगों को अपना हक दिलाने के लिए शहादत देनी पड़ी औरलोगो को अपना खातेदारी हक दिलाया । आयोजक डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मेले केदिन सुबह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर 200 मरीजों की जांच कर दवाईया दी गई। गंभीर बिमारी वाले मरीजों को इलाज के लिए चिड़ावा अस्पताल में रैफर दे दिया गया। शिविर में डां.नरेन्द्रसिंह गिल, डा.जी.एल.मोर्य , डा. हरिसिंह सांखला ,डाँ प्रशान्त गिल, डाँ भव्य पूनिया, डां सुशिला गिल आदि सेवायें दी।