झुंझुनूताजा खबर

चुनावों से पहले ही मिलेगा गांवो को हिमालय का मीठा पानी- विधायक शुभकरण चौधरी

बाघोली पंचायत के रामनगर में रविवार को तीन सडक़ों व उपस्वास्थ्य केन्द्र का राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी व विधायक शुभकरण चौधरी ने लोकापर्ण किया। इससे पहले मणकसास के पैट्रौल पम्प से सांसद मदनलाल सैनी व विधायक शुभकरण चौधरी को कैम्पर में बैठाकर सैकड़ौ बाईक रैली के साथ रवाना होकर डीजे पर नाचते -गाते बाघोली होते हुए रामनगर पहुँचे। रामनगर में पहले सराय से पापड़ा जाने वाली सडक़ का दुसरा मुख्य सडक़ से पाल्यावाली ढ़ाणी से मणकसास सीमा तक सडक़ का , तीसरी मुख्य सडक़ से नवौड़ा की ढ़ाणी से सराय नदी तक का लोकापर्ण किया। मुख्य सडक़ से सांसद व विधायक को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र तक लाया गया। वहा पर सांसद व विधायक ने उपस्वाथ्य केन्द्र का लोकापर्ण किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक शुभकरण चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि पीडब्लुडी विभाग के एक्सईन फूलचंद सैनी, पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी ककराना, सरपंच मुक्तीलाल सैनी पापड़ा, रामनिवास जहाज, पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया , शीशराम राजोरिया बड़ागांव, गणेश गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच विजेन्द सिंह सराय आदि थे। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी कहा कि आपके क्षेत्र  के पहले विधायक है  कि क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कसर नही छोड़ा उदयपुरवाटी क्षेत्र में जगह-जगह सडक़ों का जाल बिछा दिया है। मैं भी बाघोली एक रूपये मांग करेगें तो चार रूपये देने के तैयार हूँ। विधायक शुभकरण चौधरी ने सभा को सम्बोधित करने हुए कहा कि चुनावों से पहले जोधपुरा, बाघोली, पापड़ा, पचलंगी,सराय, सुरपुरा हरिपुरा को तो मै बजट नही आने के बाद भी कुछ भी करना पड़े लेकिन इन गांवो को हिमालय का पानी उपलब्ध करवा दूगा। सभा को विक्रम गिल, शेरसिंह बड़सरा, सुरेन्द्र नेवरी, श्रीराम लोचिब, अनिल कुड़ी, बलदेव सैनी श्रीमाधोपुर , पूर्व सरपंच फुलचन्द सैनी आदि ने सम्बोधित किया। उपस्वास्थ्य केन्द्र में भूमीदान करने वाले मालीराम सैनी को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी, महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद तसीड़, मोहनलाल पलसानिया, कैलास स्वामणिया , शीशराम आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। युवक कार्यक्रताओं नें सांसद सैनी व विधायक चौधरी को 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दोरान मनोहर लाल , ब्लांक सीएचओं भगवान सिंह मीणा, प्रभु भक्त, धमेन्द्र सैनी सालासर, देविसहाय, शंकरलाल जोधपुरा, टेकचन्द पापड़ा सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button