![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2018/04/sadak1-780x470.jpg)
जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा है कि जीवन कीमती है, आमजन ‘‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा‘‘ की महत्ता को आत्मसात कर अपनी एवं अपने परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करें।
जिला कलक्टर सोमवार को स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित 29वाॅं सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सप्ताह आयोजन का मुख्य उदेश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर स्वाभाविक मृत्यु दर से अधिक होती जा रही है जिस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जन आन्दोलन का रूप लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक को हैलमेट व सीट बैल्ट के उपयोग को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हैलमेट को सिर पर अनावश्यक वजन नहीं समझे, यह हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया कि हम और हमारा परिवार सड़क सुरक्षा नियमों की अक्षरशः पालना करेंगे।
समारोह में डॉ.वासुदेव चावला ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आमजन को ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘ के नियमों की पालना करते हुए हैलमेट व हैलमेट का दैनिक उपयोग करने, वाहन की गति सीमित रखने, नशे मेें वाहन नहीं चलाने एवं ऑवरटेक नहीं करने की महत्ती जरूरत है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए परिवहन, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए जन आन्दोलन की आवश्यकता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुजानगढ) सतनाम सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं परिवार को बिखरने के साथ-साथ समाज को भी झकझोर देती है, इसलिए आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की प्राथमिकता से पालना करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आंकड़ो के मुताबिक देश में हर वर्ष एक लाख 40 हजार व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही की वजह से मौत का ग्रास बन रहे है।
उप पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्यों में जन सुरक्षा का महत्ती स्थान है, अतः सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सावधान होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर जरा सी लापरवाही-पड़ सकती है भारी‘‘ की बात हमेशा ध्यान में रखकर वाहन चालक को वाहन ड्राईव करना चाहिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता करने के लिए समिति द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी।,
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को प्रातः 9 से 11 बजे तक आदर्श विधा मंदिर चूरू में सड़क सुरक्षा निबंध लेखन प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे राजकीय गोयनका उ.मा.वि. चूरू में यातायात नियमों की जानकारी, 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे इंडियन पब्लिक स्कूल चूरू में यातायात नियमों की जानकारी व सायं 8 बजे बजे इन्द्रमणी पार्क में सड़क सुरक्षा संबंधी लघु फिल्म प्रदर्शन, 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट चौराहे पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, 27 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट से इन्द्रमणी पार्क तक छात्र-छात्राओं की सड़क सुरक्षा रैली, 28 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक कलेक्ट्रेट चौराहा, पंखा चौराहा एवं लाल घंटाघर पर वाहन चालकों को समझाईश, 29 अप्रैल को शहर में सड़क सुरक्षा बैनर व होर्डिग्स प्रदर्शन तथा 30 अप्रैल को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा संदेश का प्रसारण व सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। समारोह का संचालन योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर तहसीलदार महीपाल सिंह, पीएमओ डॉ.जे.एन.खत्री, विधि कॉलेज प्राचार्य श्रवण सैनी सहित शहर की शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।