बाघोली, नौरंगपुरा की अरावली पहाडिय़ों के बीच में बसे बुढवाले बालाजी धाम में सोमवार को शिव परिवार की शिव मंदिर में मूर्तियों की स्थापना हुई। पपुरना के पं.नरोतम लाल शर्मा के नेतृत्व में पंडितों ने मूर्तियों की पूजा-अर्चना के बाद दोपहर सवा बारह बजे वेद मन्त्रोच्यारण के साथ स्थापना की गई। सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी ने बताया कि मूर्ति स्थापना से पहले जयकारो के साथ मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया गया । हवन में महावीर, रोहिताश, जयसिंह, डूगाराम, रतनलाल, फूली देवी, शान्ति देवी, कंचन, गुलाब, नीलम, सतीश, निशांत आदि ने हवन में पूर्ण आहुँतियां दी। बालाजी मंदिर में चूरमा का भेाग लगाकर इसके बाद कन्याओं व पंडितों को भोजन करवा कर दक्षिणा दी। भंडारे में चक जोधपुरा , जोधपुरा, सुनारी, नौरंगपुरा से आये सैकड़ौ श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दोरान पुजारी उमराव गुर्जर, रामेश्वर, धमेन्द्र सैनी बाघोली, राजु राम जगदीशपुरा, गोकुल, कैलास, सतवीर, विष्णु, प्रेमदेवी, मंजू,बनारसी आदि मौजुद थे।