चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सनसिटी होटल फायरिंग मामले में कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आदमपुर मण्डी से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी खरक कला भिवानी हरियाणा निवासी योगेश उर्फ भोली राजपूत (20) को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश पुलिस से बचने के लिए आदमपुर मण्डी में पलदारी का काम कर रहा था, जो मजदूरी के वेश में अपनी अलग नाम व पहचान बताकर फरारी काट रहा था। आरोपी को पकड़ने में डीएसटी के कॉन्स्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई, जिसको सूचना मिली कि शातिर योगेश उर्फ भोली राजपूत आदमपुर मण्डी में है। तब पुष्पेन्द्र सिंह ने तीन दिन तक आदमपुर मण्डी में रहकर सूचना एकत्रित की। वहीं, इस रूट के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं।जांच अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने चूरू, सरदारशहर, जयपुर, भिवानी, हरियाणा, हरिद्वार, चंडीगढ़, भटिण्डा व अमृतसर में जाकर करीब 800 से 900 जगह दबिश दी है, जिसमें पुलिस ने करीब 6500 किलोमीटर का सफर भी तय कर 600 से अधिक होटल व धर्मशालाओं की तलाशी ली है। तब जाकर पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है। गौरतलब है कि 18 अगस्त को होटल सनसिटी पर काम करने वाले अग्रसेन नगर निवासी मंजत अली ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि 17 अगस्त की रात को वह होटल के ऊपर कमरों में ऑर्डर लेने के लिए जा रहा था। तभी होटल के नीचे बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया।कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी, सरदारशहर थानाधिकारी अरविन्द कुमार, कोतवाली एसआई रामप्रताप, डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, मुकेश, अजय कुमार, प्रमोद कमार, धनाराम, विक्रम शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, भीमसिंह, कृष्ण मीणा, कोतवाली के एएसआई जयवीर सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, राकेश कुमार व नवीन कुमार व सज्जन कुमार भी शामिल थे।