झुंझुनूताजा खबर

अनाज बैंक की स्थापना की

बालाजी ग्रुप के कृष्ण गावड़िया और सरपंच अर्जुन सिंह के नेतृत्व में

झुंझुनू, ए.डी.एम. राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और सी.ई.ओ. रामनिवास जी जाट की प्रेरणा से हमारे क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे की सोच के साथ नवगठित ग्राम पंचायत दोरासर के ग्रामीणों ने बालाजी ग्रुप के कृष्ण गावड़िया और सरपंच अर्जुन सिंह के नेतृत्व में “अनाज बैंक” की स्थापना की l जिसमें कोई भी दानदाता अपनी श्रद्धा के अनुसार अनाज या नगद राशि भेंट कर सकता है तथा ग्राम पंचायत दोरासर का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकता है l जरूरतमंद को 10 किलो गेहूं का आटा, 1 किलो चावल,1किलो दाल और 1 लीटर खाने का तेल वितरित किया जा रहा हैl यह खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को उनके घर तक पहुंचाई जा रही है l 7 अप्रैल को रणवीर नेहरा किसान के निर्देशन में अनुपम जाखड़, दलिप मीणा संजय शर्मा और परसा राम मेघवाल के द्वारा गांव खतेहपुरा में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया l 7 अप्रैल 2020 तक अनाज बैंक दोरासर में 1,09,200 रुपए नगद ,5105 किलो गेहूं 450 किलो गेहूं का आटा और 100 किलो चावल प्राप्त हो चुके थे l

Related Articles

Back to top button