इंसपायर अवार्ड मानक नॉमिनेशन में ताजा रैंकिंग में झुन्झुनू भारत में प्रथम स्थान पर
झुंझुनू, इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नॉमिनेशन की जो प्रक्रिया चल रही है उसमें शुक्रवार को जारी की गई अखिल भारतीय रैंकिंग में झुन्झुनूं जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इतिहास रच दिया है। झुन्झुनूं जिला आज दिनांक तक सर्वाधिक नॉमिनेशन करते हुए नंबर वन पर आ गया है। उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की नॉमिनेशन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है तब तक यह रैंक बदलती रहेगी। झुन्झुनूं जिला 13 दिन पहले 16 नंबर पर था 5 दिन पहले नौवें नंबर पर था 3 दिन पहले तीसरे नंबर पर था और शनिवार को 5900 नॉमिनेशन के साथ प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। दूसरे स्थान पर 4900 नॉमिनेशन के साथ वैशाली,बिहार है। उसकी भी झुंझुनू जिले से नॉमिनेशन की संख्या एक हजार कम है मतलब बड़ा अंतर है। इंस्पायर अवार्ड के जिला प्रभारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों, राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों, स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से झुंझुनू ने प्रथम स्थान पर पहुंच कर यह साबित कर दिया है कि झुंझुनू को नंबर वन पर रहने की आदत है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। शिक्षा, देश की रक्षा या देश का व्यापारिक क्षेत्र हो, प्रत्येक क्षेत्र में यह जिला हमेशा नंबर वन के लिए ही प्रयास करता है। तेतरवाल ने बताया कि एक वर्ष पूर्व बीकानेर में आयोजित वर्कशॉप में जब तत्कालीन निदेशक श्री नथमल डिडेल ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रदेश का कोई जिला प्रथम सौ में भी स्थान नहीं बना पा रहा है तो झुंझुनू ने यह तय किया था कि हम इसमें कुछ विशेष करेंगे। गत वर्ष झुंझुनू आईडियाज नॉमिनेट करने में देश में चौथे नंबर पर रहा था तथा चयन में पूरे देश में दूसरे नंबर पर रहा था। इस वर्ष अभी आईडियाज नॉमिनेशन की प्रक्रिया चल रही है जिसमें शुक्रवार को प्रथम स्थान पर पहुंच गया है अभी 19 दिन बाकी हैं। टीम इंसपायर झुंझुनू जिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है उससे उम्मीद है कि हम निश्चित रूप से अपने नंबर वन के स्थान को बरकरार रखेंगे। इसके अलावा यह भी प्रयास करेंगे कि राजस्थान जो 2 वर्ष पूर्व 23वें नंबर पर था गत वर्ष सात नंबर पर था वह भारत में इस वर्ष प्रथम स्थान पर होगा। इस उपलब्धि पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत जाट, डीईओ सेकेंडरी अमर सिंह पचार, डीईओ एलिमेंट्री पितराम सिंह काला, एडीपीसी सुभाष चंद्र मीणा, डाइट प्रिंसिपल दिनेश चंद्र यादव ने जिला इंसपायर प्रभारी कमलेश तेतरवाल व उनकी टीम के साथ ही जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, संस्था प्रधानों, स्टाफ सदस्यों,अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की। इस शानदार उपलब्धि पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरव स्वामी, पूर्व निदेशक व वर्तमान कलेक्टर भरतपुर श्री नथमल डिडेल,जिला कलेक्टर झुन्झुनू यू डी खान,अजमेर संभागीय आयुक्त व पूर्व जिला कलेक्टर झुन्झुनूं डॉ आरुषि मलिक,पूर्व जिला कलेक्टर श्री दिनेश यादव,समसा उपायुक्त व पूर्व एडीएम झुन्झुनू मुनिराम बगड़िया,कोटा सीईओ जिला परिषद राजपाल बगड़िया ने भी तेतरवाल के व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पूर्ण जिले को बधाई प्रेषित की है।