झुंझुनू

चंवरा पुलिस चौकी में कोरोना योद्धा पूर्व सैनिकों एवं एनसीसी कैडेट्स का किया सम्मान

कोराना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

चंवरा, [जे पी महरानियां ] गुढ़ा गोड़जी पुलिस थाना अंतर्गत चंवरा पुलिस चौकी की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाले पूर्व सैनिकों एवं एनसीसी कैडेट्स का चंंवरा चौकी में गुढा थाना अधिकारी सीआई देवी सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गुढ़ा थानाधिकारी सीआई सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिक एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा निस्वार्थ भाव से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो सहयोग किया गया वह काबिले तारीफ है। इन सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से दी गई सेवा को मध्य नजर रखते हुए झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा झुंझुनू पुलिस आपके इस महान कार्य की प्रशंसा करती है तथा उम्मीद करती है कि आगे भी देश में किसी भी प्रकार के संकट, महामारी, आपातकाल या युद्ध जैसी स्थिति में आप जैसे नौजवान हमेशा पुलिस व प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।इस दौरान पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल कानाराम, कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद,कांग्रेस सेवा दल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश खटाणा, मोहन लाल सैनी, किशन लाल सैनी, संजय सैनी, राजकुमार सैनी, सहित कई लोग उपस्थित रहे। सुरेंद्र सिंह शेखावत चंवरा पूर्व सैनिक, भागुराम सैनी किशोरपुरा पूर्व सैनिक, प्रभु दयाल किशोरपुरा पूर्व सैनिक एवं एनसीसी कैडेट्स महेश कुमार, मनोज कुमार, रतनलाल, अनिल कुमार, महेश कुमार, अशोक कुमार, रोहिताश कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सैनी चंवरा आदि कोरोना योद्धाओ को चंवरा चौकी में झुंझुनू पुलिस द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button