आक्रोश रैली निकालकर जताया शिक्षकों ने अपना विरोध
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में जताया विरोध
उपखंड मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
एसडीएम से वार्ता करने के लिए धरने पर जुटे रहे शिक्षक
अब बुधवार को कलेक्ट्रेट के घेराव का लिया गया निर्णय
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) बीएलओ कार्य को लेकर निलंबित कार्मिकों को बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हो गए। अपनी मांगों को लेकर शिक्षक देर रात तक प्रदर्शन करते रहे तथा उसके बाद रैली निकालकर आंदोलन को जिला मुख्यालय पर करने का निर्णय लिया। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने बताया की रतनगढ़ उपखंड कार्यालय की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बापूनगर रतनगढ़ के शिक्षक ताराचंद तथा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल राजलदेसर के कार्मिक गिरधारीलाल को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ का कार्य नहीं करने पर निलंबित किया गया है, जो गलत है। राजस्थान के शिक्षक संघों द्वारा “हमें पढ़ाने दो” मुहिम के तहत समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है, उसके बाद आज दिनांक तक रतनगढ़ और चूरू के शिक्षक छात्र हित में और शिक्षा अधिकार कानून की पालना में बीएलओ कार्य के बहिष्कार पर हैं। संगठन द्वारा बार बार अवगत करवाने के बावजूद भी अनैतिक तरीके से शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है तथा कार्यवाही के नाम पर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। निलंबन के आदेश के बाद शिक्षक एकजुट होकर उपखंड मुख्यालय पहुंचे तथा वहां पर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताने लगे। इस दौरान उपखंड अधिकारी से वार्ता करने के लिए शिक्षक धरने पर बैठ गए। शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए सीआई सुभाष बिजारणिया एवं तहसीलदार गिरधारीसिंह मौके पर पहुंचे तथा शिक्षकों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक अपनी मांगों पर डटे रहे तथा उसके बाद शिक्षक उपखंड मुख्यालय से अशोक स्तम्भ तक रैली निकालकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के घेराव का निर्णय लिया।