![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-3.24.42-PM.jpg)
21 फरवरी झुंझुंनू किसान रैली में भाग लेने का लिया निर्णय
सिंघाना, आज घरङाना खुर्द 33/11 केवी जी एस एस पर वोल्टेज की कमी से आक्रोशित किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में धरना दिया तथा थ्री फेस बिजली लाइन को तबतक नहीं चढने नहीं दी जबतक कनिष्ठ अभियंता ने मौके पर आकर वोल्टेज समस्या का कुछ हद तक समाधान करने व भविष्य में वोल्टेज में सुधार की गारंटी दी । किसानों में इस बात पर गहरा आक्रोश था कि 250-300 के बीच में वोल्टेज आने से वोल्टेज की कमी से मोटरें धङाधङ जल रही हैं तथा बहुत सी मोटरें पानी भी नहीं उठा रही हैं । संभागीय मुख्य अभियंता झुंझुंनू को फोन पर समस्या से अवगत करवाने पर मुख्य अभियंता ने अधिशाषी अभियंता खेतङीनगर को 220 के वी जी एस एस पर भेजकर व कनिष्ठ अभियंता बसावता को घरङाना खुर्द मौके पर भेजकर वोल्टेज समस्या में कुछ हद तक सुधार करने व भविष्य में वोल्टेज समस्या के हल के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया । आंदोलनरत किसानों ने वोल्टेज समस्या का पूर्णतया समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, सुरजभान, कामरेड मीर सिंह, राजकपूर, मातुराम, हवलदार बिरबल, हवलदार ख्यालीराम, हवलदार उम्मेद सिंह, हरपाल सिंह, अशोक कुमार, सुनिल, शीशराम, सुरेश, शक्ति सिंह, रणवीर, हवलदार विजय सिंह, सत्यवीर,फतेह सिंह,धर्मपाल,शेर सिंह,सहीराम,विरेंद्र सिंह,ओमप्रकाश, राजेश, सुनिल, उदय सिंह, निवास, राजू व मांगेलाल आदि ने संबोधित किया । धरने में 21 फरवरी की झुंझुंनू किसान रैली में बढ़चढ़कर भाग लेने का निर्णय किया ।