संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से
चिङावा, बिजली की बार बार हो रही ट्रिपिंग से आक्रोशित किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में आज सुलताना सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर सुधार न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी । आस पास के दर्जनों ग्रामों के आये हुए किसानों की बुन्दु खां लुहार की अध्यक्षता में हुई सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, खेतङी प्रखंड अध्यक्ष कामरेड बजरंग लाल, कामरेड सुरेश महला, कामरेड सहीराम जोङिया,अखिल भारतीय किसान सभा के चिङावा तहसील अध्यक्ष कामरेड बजरंग लाल बराला, उम्मेद सिंह पूर्व सरपंच किठाना, कामरेड सत्यवीर सिंह, सुनिल रेप्सवाल,राजकुमार बलौदा,कामरेड होशियार सिंह, कयुम पठान, सुभाष सिंह रेप्सवाल, बलबीर धनखङ अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति किठाना, राजेश महला आदि ने संबोधित किया ।
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से सहायक अभियंता सुलताना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि किसानों को बिना ट्रिपिंग नियमित शुबह चार बजे की बजाय छः बजे से 12 बजे तक व 12 बजे से छः बजे तक बिजली दी जावे, बिजली चोरी के नाम पर नाजायज वी सी आर भरकर किसानों की लूट बंद की जावे,कृषि कुओं का नाजायज लोड बढाना बंद करो, दो दिन से शीत प्रकोप से नष्ट हुई फसलों का गिरदावरी कर मुआवजा दो । सहायक अभियंता के आश्वासन से संतुष्ट न होने पर सहायक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता झुंझुंनू से संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से फोन पर वार्ता करवाई तब कल से ट्रिपिंग को पूर्णतया बंद करवाकर विद्युत वितरण नियमित करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया ।