ज्योति विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ के
बगड़, ज्योति विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ के स्काउट व गाइड ने राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लिया भारत स्काउट व गाइड की 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी रोहट निंबली ब्राह्मण पाली में सहभागिता कर लौटे ज्योति विद्यापीठ बगड़ के बालचरों का स्कूल परिवार की ओर से स्वागत किया गया । स्काउट प्रभारी बंशीलाल सिरोवा, गाइड प्रभारी सुनीता जिंदल के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालय के 5 स्काउट 7गाइड ने जम्बूरी में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया । प्रभारी बंशीलाल ने बताया कि वहां पर जंबूरी में झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया जंबूरी में कैंप क्राफ्ट, शिविर कला ,गैजेट्स, साज सज्जा ,कला का प्रदर्शन, एडवेंचर, ग्रुप एक्टिविटी प्रतियोगिताओं में दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय जंबूरी में बगड़ की ज्योति विद्यापीठ के स्काउट व ग्रुप व गाइड कंपनी ने भाग लिया इन दोनों दलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहा जंबूरी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बगड़ के स्काउट व गाइड भाग लेकर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया एवं शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल प्रतियोगिता में राजस्थान विजेता बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। आज विद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी व प्रधानाचार्य किरण सैनी ने स्काउट व गाइड दल का तिलक व माल्यार्पण मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का मौका मिला है इस अवसर पर विद्यालय के नरेश शर्मा शारीरिक शिक्षक, अनुराग स्वामी, हेमलता, सरिता, गोरी पालीवाल, सनी सैनी, नरेंद्र विजय श्री,अनामिका, जयप्रकाश,योगेश,नीतीशा,संजू सैनी, मुकेश काला, पंकज, राहुल, विकास, गुरुदयाल विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।