झुंझुनूताजा खबर

अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अन्ना हजारे की मांग पर झुंझुनू में भी सोंपा ज्ञापन

 अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अन्ना हजारे की मांग  को पूरा कर अन्ना को शहीद होने से बचाने की मांग  को लेकर गुरूवार को जनसंसद ने धरना व प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अन्ना हजारे देश हित के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये है। सरकार व अन्ना के बीच मध्यस्ता कर अन्ना को शहीद होने से बचाया जाये। अन्यथा भारत की जनता सडक़ो पर आ सकती है। जिससे देश का और ज्यादा नुकसान हो सकता है। इन बातों को ध्यान में रखकर अन्ना की मांगो को पूरा किया जायें। जनसंसद ने बताया कि अगर अन्ना की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो 30 व 31 मार्च को झुंझुनू  से बड़ी संख्या में आमजन अन्ना के साथ धरने पर बैठेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button