जैन धर्म के 24 तीर्थकर भगवान महावीर जयंती महोत्सव गुरूवार को जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है इस अवसर पर जैन मंदिरों में भगवान महावीर का जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई वहीं जिनेन्द्र भगवान का रथ विश्रांत सागर महाराज ससंघ का सानिध्य शोभायात्रा सहित विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर में श्री दिगंबर जैन विद्यालय सोसायटी की ओर से वर्धमान स्कूल से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के स्वागत में 24 तीर्थकरों के नाम से जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए। इन तोरणद्वारों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में झांकी निकाली गई। जिसमेंं स्कूली विद्यार्थियों सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो, जय बोलो महावीर की और जीओ और जीने दो शरीके भजन और संदेश गूंज उठे। ऊंट, घोड़े व बैंडबाजों की सुमधुर स्वर लहरियों के बीच सजी विभिन्न जीवंत झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शोभायात्रा बजाज रोड, महावीर स्तूप, स्टेशन रोड, जाटिया बाजार, बावड़ी गेट, सुभाष चौक, फतेहपुरी गेट से बजाज रोड होती हुई जैन स्कूल पहुंची। जैन वीर संगम के तत्वावधान में अहिंसा सर्किल पर प्रात: आयोजित समारोह में सुमतिप्रकाश विमल कुमार मोदी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं झंडारोहण किया । जैन सोश्यल ग्रुप सीकर के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों अहिंसा सर्किल,जैन अस्पताल की गली, जयपुर रोड़, जाट बाजार,तबेला आदि जगह पर शीतल जलाशय प्रारम्भ किये गए जहां मुख्य समारोह मनाया गया। श्री दिगम्बर जैन स्कूल की पुरुरवा भील बना महावीर नामक झांकिया प्रदर्शित की गई । समारोह के मुख्य आकर्षण ध्वज गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। समारोह में अतिथियों ने जाति-धर्म का भेद भाव छोडक़र आपसी भाईचारा निभाने तथा बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने की बात कही। सचिव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ननिहालों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।