30 अप्रैल व 1 मई को सब्जी मंडी सहित सैनी समाज के प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
30 अप्रैल व 1 मई को नांगल टोल प्लाजा पर होगा बड़ा आंदोलन
उदयपुरवाटी ( कैलाश बबेरवाल) क्षेत्र की सब्जी मंडी समिति ने निर्णय लिया है कि 30 अप्रैल व 1 मई को सब्जी मंडी व्यापार सहित सैनी समाज के अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर आरक्षण आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया है। मंडी समिति अध्यक्ष गीदाराम सैनी ने बताया कि नांगल टोल प्लाजा पर 12% आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें सैनी समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। साथ ही अन्य समाजों से भी अपील कर आव्हान किया गया है कि आरक्षण के इस आंदोलन में सभी अपना योगदान दें। जिस से आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। इसका मंडी समिति द्वारा मीटिंग का आयोजन कर निर्णय लिया गया है। इस दौरान जीवण राम, सीता राम, राम लाल गोपाल, केशर देव, मोतीलाल, गुलाब, लालचंद, मुरारी लाल शर्मा, विनोद कुमार, किशोर कुमार, प्रकाश चंद सैनी सहित मंडी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।