चुरूताजा खबर

राज्य सरकार वहन करेगी लॉक डाउन में फंसे श्रमिकों का किराया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लॉक डाउन के कारण फंसे प्रवासी श्रमिक जो प्रदेश से बाहर अपने घर जाना चाह रहे हैं, उनके जाने का किराया राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि संकट की इस घड़ी में फंसे श्रमिकों को घर जाने के लिए यात्रा किराए का भुगतान स्वयं नहीं करना पड़े। ऎसे लोग जो अपने राज्य में रेल से जाना चाहते हैं, उनके रेलवे यात्रा किराये का भुगतान तथा सड़क मार्ग से जाने वालों को राजस्थान की सीमा तक बस से निःशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था भी राजस्थान सरकार करेगी। गहलोत आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों, लॉकडाउन एवं प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर नोडल अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जिला कलक्टरों-पुलिस अधीक्षकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान चूरू आईटी सेंटर के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर संदेश नायक, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल सीताराम गोठवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पीएमओ डॉ गोगाराम सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button