अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति की ओर से बुधवार को डाइट संस्थान में योग विषयक व्याख्यान, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल के सानिध्य में हुआ। प्रतियोगिताओं में डी एल डी के 200 प्रशिक्षर्णाथियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक चित्र पोस्टर पर बनाए और निबंध लिखें । मौके पर ही जिला कलेक्टर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया कंवर प्रथम, कविता बोहरा द्वितीय, सीमा एवं अक्षिता जोशी तृतीय स्थान, निबंध प्रतियोगिता में मेहरवान चायलिया प्रथम, ज्योति शर्मा द्वितीय तथा मोहम्मद शरीफ ,बजरंग सिंह व पूजा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। योग है जहां तंदुरुस्ती है वहां। निरोगी काया के लिए प्रतिदिन योग का अभ्यास करना अति आवश्यक है। सभी योग करें एवं निरोगी जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि शिविरों में योगा करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नोडल प्रभारी डॉक्टर डॉ.योगेश मिश्रा ने योग करने एवं योग दिवस मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने का संकल्प दिलवाया। योग प्रशिक्षक केसरदेव ने योग के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।
।