राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड जिला मूल्यांकन समिति बैठक का आयोजन जे.के. मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं में अति. जिला शिक्षा अधिकारी मा0शि0 रविन्द्र कृष्णियां की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की सत्र 2017-18 की गतिविधियों पर मंथन एवं विचार विमर्श किया गया तथा सत्र 2018-19 की प्रस्तावित कार्य योजना का निर्माण किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस दौरान तृतीय सौपान, चतुर्थ चरण, हीरक पंख, गोल्डन एरो, जिला रैली, राष्ट्रपति अवार्ड आवेदन, ग्रुप विजिट, ग्रुप पंजीकरण, स्थानीय संघ सम्मान, दीर्घकालीन सेवा अलंकार, अभिरूचि केन्द्र, नेशनल ग्रीन कोर, जल सेवा, परिण्डा अभियान सहित विभिन्न उपयोगी विषयों पर जानकारी का आदान प्रदान किया गया। इस दौरान स्थानीय संघवार सभी सचिवों ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी नोडल प्रधानाचार्य एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिले के नोडल प्रधानाचार्य, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी कमिश्वर स्काउट गाइड, संयुक्त सचिव, सचिव सहित संगठन के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनिता कृष्णियां ने सभी का आभार प्रकट किया।