झुंझुनूताजा खबर

एससी-एसटी अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति की सभा आयोजित

अंबेडकर भवन झुंझुनू में

झुंझुनू, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनू की सभा अंबेडकर भवन झुंझुनू में आयोजित की गई। यह सभा प्रोफेसर जयलाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गिरधारी लाल कटारिया ने बताया कि हम सबको मिलकर के समाज हित की लड़ाई लड़नी चाहिए। प्रोफेसर जयलाल सिंह ने बताया कि समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम सबको मिलकर के आवाज उठानी चाहिए।महासचिव मनीराम देवरोड़ ने गत वर्ष में संघर्ष समिति द्वारा किए गए वर्ष भर के कार्यों के बारे में अवगत करवाया। एडवोकेट सीताराम सेवदा,ख्यालीराम टोडी, एडवोकेट जगदीश वर्मा, नंदलाल वर्मा पूर्व सीबीईओ,एडवोकेट धर्मपाल बंसीवाल,कानसिंह मीणा,मनीराम देवरोड,मालीराम वर्मा,रामनिवास भूरिया,डीके महरिया,प्रदीप चंदेल ने अपने विचार व्यक्त किए। संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष डीके महरिया ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस आम सभा में कार्यकारिणी को यथावत रखते हुए पूर्व सभी पदाधिकारियों को पुनः संगठन की जिम्मेदारी दी गई।महासचिव एडवोकेट जगदीश कुमार व नंदलाल वर्मा टोडी को नियुक्त किया गया। संघर्ष समिति के सदस्यों ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया। आमसभा में गत वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष देवकरण महरिया ने पेश किया। ओमप्रकाश सुनिया,सीताराम बास बुडाना,रामेश्वर दयाल,सुरेंद्र कुमार काला, नानडराम बुगालिया,मोतीलाल आलडिया,बंशीधर भीमसरिया,रामप्रसाद आल्हा,संतोष आल्हा,राधेश्याम खारिया,बालाराम रांगेरिया, जयसिंह सिरोवा,काशीराम,महावीर प्रसाद सिंघल,नेतराम,सुखदेव सरोवा, शिवपाल सिंह,विजेंद्र कुमार,शिवनाथ सिंह,रामस्वरूप सिंह, यादराम, ओंकारमल, मनोहरलाल,संपत राम,वीरेंद्र बोयल,भागचंद मोरवाल,कमलेश सरोवा,रामकरण सिंह,महावीर,पूरणमल सुनेलवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button