झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

श्रीमती हरकोरी देवी गर्ल्स (पी.जी.) महाविद्यालय में

झुंझुनू , स्थानीय श्रीमती हरकोरी देवी गर्ल्स (पी.जी.) महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं ने उत्साह से भागीदारी की। एम.ए. (भूगोल) की छात्रा संगीता जो पिछले आठ वर्षों से संस्थान में अध्ययन कर रही है उसे एक दिन के लिए संस्था में अध्यक्ष बनाया गया, सभी जिम्मेदारी उसने उत्साह से निभायी। कॉलेज की छात्राओं ने बालिका शिक्षा पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया जो शिक्षाप्रद व मनोरंजन से भरपूर था। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्ष लाम्बा ने की और कहा कि हमें बालक व बालिकाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए, आज की बालिकाएं अधिक सशक्त व आत्मनिर्भर है। इन्दिरा ढ़ूकिया ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा कहा कि आज हमें मिलकर बालिकाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। प्राचार्या डॉ. मीना शेखावत ने छात्राओं के कार्यक्रम की प्रशंसा की और अपने प्रयासों में निरंतरता व परिश्रम बनाये रखने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ कुलदीप, सुनील, औमप्रकाश, रफीक, सुमन, लता, इन्दिरा उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button