चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस प्रतिनिधि एक्टीव हो गये है। जिले से कांग्रेस के दावेदारों के आवेदन लेने शुरू कर दिये है। मंगलवार को सर्किट हाउस में चुनाव समिति सदस्य, चूरू प्रभारी व राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव व राज्य सभा सदस्य नीरज डांगी ने चूरू, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ व सुजानगढ के कांग्रेस दावेदारों रूबरू हुोते हुए आवेदन लिय है। इस दौरान सर्किट हाउस में चूरू से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की बात पर जोर दिया गया। वहीं चूरू से कांग्रेस के हारे हुए उम्मीदवार रफीक मंडेलिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया। इसके बाद दोनों कांग्रेस नेता शक्ति पैलेस में जिले के कांग्रेस दावेदारों से रूबरू हुए। राजेन्द्र यादव ने बताया कि आवेदन लिये गये है। उन पर पार्टी हाईकमान तय करेगी। टिकट को लेकर प्रथम प्रक्रिया शुरू की गयी है। यह प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और फिर स्क्रीनिंग कमेटी में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दो बार से ज्यादा हारे हुए लोगों को टिकट देने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी हाइकमान का निर्णय कि टिकट किसको दिया जायेगा। ब्लॉक व जिला स्तर पर आवेदन लिये गये है। राज्य सभा सदस्य नीरज डांगी ने कहा कि जिले में चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। जनता में कांग्रेस की योजनाओं को लेकर काफी उत्साह है। कांग्रेस ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलायी है जिसका लाभ आमजन को मिला है। पूरे देश में जहां महंगाइ्र केा लेकर त्राही त्राही मची हुई थी। ऐसे में प्रदेश सरकार ने महंगाई राहत शिविर लगाकर आमजन को महंगाई से राहत दी है। स्थानीय दावेदार की मांग पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार की बात आती है। जीताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा।