चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी निगम योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार हेतु

चूरू, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा सफाई कर्मचारी वर्ग के व्यक्तियों को निगम कार्यालय से स्वरोजगार हेतु विभिन्न अनेक उप योजनाओं मे ऋण देने हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2022-23 के लिए आमंत्रित किये गये है॥ निगम के परियोजना निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाईन करने की अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल पर अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करें। ऑनलाईन आवेदन हेतु अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। नये रोजगार सृजन करने हेतु यह ऋण प्रदान किया जाता है। अभ्याथियों के पास आवश्यक दस्तावेजो में आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं बैक पासबुक होने चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी निगम द्वारा पूर्व में किसी भी योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। महिला समृद्धि योजना एवं लघु साख वित्त योजना हेतु 0.60 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना 0.50 लाख, महिला अधिकारिता योजना एवं लघु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1.00 लाख, ऑटोरिक्शा सवारी योजना 3.00 लाख, जीप टैक्सी/स्विफ्ट डिजाइर/ एक्सेंट/इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10.00 लाख, ईलेक्टि्रक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7.00 लाख, 2.00 लाख तक की योजना हेतु 2.00 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5.00 लाख के ऋण (ब्याज दर 4 से 8 प्रतिशत योजनानुसार) हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button