शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, रामधुन व श्रद्धांजलि आयोजित
चूरू,शहीद दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू को याद किया। इसी सिलसिले में जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि सभा एवं रामधुन का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के रियाजत खान सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और बापू को याद किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि हमें गांधी के आदशोर्ं पर चलकर पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए। हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों तक बापू का संदेश पहुंचे। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के रियाजत खान ने कहा कि सत्य और अहिंसा के आदशोर्ं को महात्मा गांधी ने पूरे विश्व में ऊंचे मानदंडों पर स्थापित किया और सत्याग्रह के रूप में दुनिया को एक नया हथियार दिया। आज विश्व के समस्त देशों में महात्मा गांधी पूजे जाते हैं। गांधी ने अपने आचरण से अपने सिद्धांतों का लोहा पूरे विश्व में मनवाया।
गायक राजेंद्र चौबे, प्रभुदयाल सैनी, लक्ष्मी शर्मा, गिरधारीलाल ने ‘तू ही राम है..’, ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए…’, ‘धर्म वो एक ही अच्छा..’, ‘रघुपति राघव राजा राम..’ की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसडीएम उगमसिंह राजपुरोहित, अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवर मल गुर्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, प्रकाश चंद्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।