चुरूताजा खबर

सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे

चूरू, पशुपालन विभाग की ओर से सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं के चयन के लिए दो श्रेणियों में आवेदन मांगे गए हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मेवाराम ने बताया कि चूरू जिले में संचालित गौशालाओं में से सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं के चयन हेतु दो श्रेणियों में आवेदन 20 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये गये हैं। अतः गौशाला समितियां पुरस्कार हेतु अपना आवेदन 20 जुलाई 2023 तक कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने, चूरू या तहसील स्तरीय नॉडल प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को कर सकती हैं। पुरस्कार प्रथम एवं द्वितीय दो श्रेणियों में दिए जाएंगे। प्रथम श्रेणी में वे गौशालाएं रहेंगी जो पांच वर्ष से कम पुरानी हों तथा पांच वर्ष से कम पुरानी हो। द्वितीय श्रेणी में वे पुरानी संस्थाएं शामिल होंगी जो पांच वर्ष से अधिक पुरानी हो। एक बार पुरस्कृत गौशाला पांच साल बाद पुनः पुरस्कार योग्य होंगी। गौशाला प्रभारी डॉ. निरंजन लाल चिरानिया ने बताया कि जिले में संचालित गौशालाओं से उपरोक्त दो श्रेणियों में आवेदन गोपालन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देश एवं शर्तों के अध्यधीन पशुपालन विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक कार्यालय, रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास, चूरू एवं नॉडल अधिकारी व प्रभारी तहसील स्तरीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में 20 जुलाई 2023 तक स्वीकार किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण समिति द्वारा किया जाकर मौके पर भौतिक सत्यापन किया जायेगा एवं पात्र गौशालाओं को पुरस्कार राष्ट्रीय पर्व ‘‘स्वतंत्रता दिवस‘‘ 15 अगस्त 2023 को प्रदान किये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार राशि रुपए 5 हजार का बैंकर्स चैक/डीडी के माध्यम से प्रति गौशाला को नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय पर्व ‘स्वतंत्रता दिवस‘ 15 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय अथवा निदेशालय गोपालन के निर्देशानुसार प्रदान किया जाएगा। सभी गौशाला समिति निर्धारित अवधि में संयुक्त निदेशक कार्यालय पशुपालन विभाग चूरू या तहसील स्तरीय नॉडल पशु चिकित्सालय में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button