झुंझुनूताजा खबर

महिला अधिकारिता विभाग ने करवाई गोद भराई की रस्म

रेनू सैनी के घर पहुंचे विभाग के अधिकारी एव कार्मिक

झुंझुनू महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिले के ओजटू के निकट स्थित आका वाली की ढाणी में गोविंद सैनी की पत्नी रेनू सैनी की गोद भराई की रस्म निभाई गई। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि विभाग की ऐसी सराहनीय पहल से मां बनने वाली महिला की खुशी में और भी इजाफा होता है। विभाग की ओर से गोद भराई के दौरान रेनू को विभिन्न प्रकार के उपहार, कपड़े, फल आदि दिए गए और रेणु सैनी तथा होने वाली संतान के स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

गोद भराई की रस में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, ब्लॉक सुपरवाइजर पूजा, नीतू न्यौला, शैलेंद्र पारीक, मनोज स्वामी, अजय नायक, संरक्षण अधिकारी राजेंद्र शेखावत, राकेश सैनी तथा विभाग की साथीन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुई। गौरतलब है कि रेनू सैनी पुत्री ओम प्रकाश सैनी स्वयं ब्लॉक सांख्यिकी निरीक्षक है वही उनके पति गोविंद सिंह सैनी पुत्र सीताराम सैनी महिला अधिकारिता विभाग में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत है।

Related Articles

Back to top button