चुरूताजा खबर

विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भेंट किये ग्लब्स व मास्क

स्थानीय संघ रतनगढ़ की ओर से चल रहे विभिन्न सेवाकार्यों के अंतर्गत

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ रतनगढ़ की ओर से चल रहे विभिन्न सेवाकार्यों के अंतर्गत आज मंगलवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों के उपयोगार्थ मास्क व ग्लब्स सहायक जिला आयुक्त ( स्काउट ) कुलदीप व्यास ने कनिष्ठ अभियंता उज्ज्वल मीणा को भेंट किये। संघ के सचिव नरेन्द्र स्वामी ने बताया कि स्थानीय संघ के प्रधान संतोष कुमार इंदौरिया की प्रेरणा से श्री संकटमोचन बालाजी धाम सेवा समिति के मुख्य ट्रस्टी एवं समाज सेवी विनोद डागा के आर्थिक सहयोग से बनवाये गये 100 मास्क व 50 ग्लब्स कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार वितरण हेतु उपलब्ध करवाये गये। अधिशाषी अभियंता रामकिशन मीणा ने स्थानीय संघ द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को प्रशंसनीय बताया। स्काउट गाइड संघ द्वारा अब तक एक सौ एन 95 मास्क सहित कुल तीन हजार मास्क वितरित किये जा चुके हैं । इस अवसर पर स्काउट मास्टर रोहित प्रजापत, डूंगरमल प्रजापत तथा विद्युत विभाग के संजय आनंद, गोपाल कृष्ण ढाका, दलीप सिंह आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button