रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय नुवां रोड़ पर स्थित श्री आशीर्वाद बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के सानिध्य में रिणवां के निवास स्थान से मंदिर तक पद यात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री रिणवां उनके अनुज देवकीनंदन रिणवा, सुपुत्र विकास (चांद) सौरभ व मनीष रिणवा व परिवार सदस्यों ने ध्वज पुजा के साथ निशान पद यात्रा रवाना हुई। रिणवा के निज आवास से सकीर्तन व राम हनुमान धूनी के साथ रवाना हुई। निशान पद यात्रा का पंचमुखी बालाजी धाम के पास सोहनलाल वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सुभाष वर्मा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा का माल्यार्पण कर स्वागत। वहीं महेश सीमार ने भी पूर्व मंत्री रिणवा, देवकीनंदन रिणवा सहित कई भक्तों का दुपट्टा ओढ़ाकर व हार पहनाकर व बालाजी का चित्र भेंट कर स्वागत किया। निशान यात्रा चौथे पुलिया होते हुए लिंक रोड़, पंचमुखी बालाजी धाम से संगम चोराहे पर पहुंचने पर अशोक, महेश, बब्लू व हरिओम लढाणिया ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। यात्रा नुवा रोड़ होते हुए आर्शिवाद बालाजी धाम पहुंची। श्री आशीर्वाद बालाजी मंदिर सायं 7 बजे, छप्पन भोग प्रसाद एवं पोष बड़ा, सुंदरकांड का सामूहिक अखंड पाठ व महा प्रसाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्याम पारीक, जयदेव प्रसाद मिटावा, गोविन्दप्रसाद सोनी, शंकरलाल गुरावा, पूर्व पालिकाध्यक्ष किशोरी लाल बील, लिट्टू कल्पनाकांत, पूर्व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविंद इन्दौरिया, ओमप्रकाश सीमार, खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष जयप्रकाश इन्दौरिया, नन्दकिशोर माटोलिया,मुरलीधर मंडगीरा, बुधमल माटोलिया, रावतमल नोहाल,भरत सैनी, ओमप्रकाश सैनी, महाबीर खैतान, उपेन्द्र कुमार चोटिया, निर्मल भुढाढरा, मनोज जोशी, मुखराज पारीक, महावीर शर्मा,गोपाल पारीक, हीरालाल नोहाल, अनुप पिपलवा,रामोतार नोखवाल, दिनदयाल सोनी,ओमप्रकाश मंगलाहारा, अंजनी चोटिया, हीरालाल, संजय पिपलवा, हितेश उर्फ टिटू माटोलिया, श्यामसुंदर माटोलिया, अरूण रामगढिय़ा, मुकेश रिणवा, मन्नालाल भुढाढरा, रामकिशन नोहाल, श्यामसुंदर जोशी सहित सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित थे।