ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

अष्टम गौ भजनों का आयोजन

रुलाना गांव में

सीकर [नरेश कुमावत] जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के रुलाना गांव में श्री कल्याण गौ सेवा समिति द्वारा अष्टम गौ भजनों का आयोजन 6 नवंबर आज बधुवार को हुआ। जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकार अमन बीकानेर, कमलेश खेतड़ी , कल्याण शिंग पालावत द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में स्टेज पर पहुंचे राजस्थानी भाषा के कॉमेडियन मुरारीलाल ने लोगों को खूब हंसाया। राजस्थानी भाषा में लोगों को जमकर गुदगुदाया। लोग देर तक कार्यक्रम में जमे रहे। तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे। गौ सेवा के लिए सूरतवासियों ने तन मन धन से सहयोग किया। गौ भजनों में महिलाओं श्रोताओं की काफी भीड़ रही। भजनों के माध्यम से गौ माता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां की गाय में 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं। गौमाता जिस जगह स्वास लेती है वह जगह पवित्र हो जाती है।

Related Articles

Back to top button