नाथो तालाब के पास
सुजानगढ़, नाथो तालाब के पास स्थित घोषी चौक में बुधवार को नगरपरिषद द्वारा निर्मित दुकानों की नीलामी की गई। निलामी में सभापति सिकन्दर अली खिलजी, तहसीलदार अमरसिंह, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी सहित नगरपरिषद के कार्मिक उपस्थित थे। 28 दुकानों की निलामी के लिए 42 बोलीदाताओं ने अमानत राशि जमा करवा कर टोकन लिये। टोकन लेने के बाद ही लोग बोली में शामिल हो सके। नीलामी देर शाम को समाचार लिखे जाने तक जारी थी। दुकानों की निलामी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि शाम तक 17 दुकानों की निलामी हुई है, जिनसे परिषद को करीब 87 लाख रूपये की आय हुई है। वहीं नीलामी के दौरान ही अमानत राशि लिये जाने व टोकन दिये जाने से नाराज लोगों ने आपत्ति जताई। विजयपाल श्योराण ने कहा कि 11 बजे बाद अमानत राशि जमा नहीं लेने की जानकारी नगरपरिषद द्वारा जारी पेंपलेट में दी गई है, इसलिए अब लोगों को 11 बजे बाद बोली में भाग लेने की परमिशन नहीं दी जावे। जिस पर सभापति सिकंदर अली खिलजी ने कहा कि अब से ही अमानत राशि जमा लेना बंद किया जा रहा है, जिस पर लोग वापस बैठे और नीलामी प्रक्रिया सुचारू रूप से शाम तक जारी रही। वहीं सुबह-सुबह बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर जमा हो गये और नगरपरिषद द्वारा चौक की सफाई के नाम पर सांड की समाधि पर बने चबूतरों को हटाये जाने का विरोध जताया। श्रवण पारीक, नरेंद्र गुर्जर, पार्षद तनसुख प्रजापत ने हाथों हाथ चबूतरों का निर्माण करने की शर्त पर ही नीलामी शुरू होने देने की बात कही। जिस पर नगरपरिषद सभापति सिकंदर अली खिलजी ने मौके पर ही ईंटे व अन्य सामान मंगवाकर चबूतरों का निर्माण शुरू करवाया, तब जाकर नगरपरिषद द्वारा दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो पाई।