सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि गुरूवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर (एस.डी.एम.) खण्डेला द्वारा प्रातः 10.15 बजे श्रीमती मणी देवी उपाध्याय राजकीय आयुर्वेद औषद्यालय खण्डेला का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान औषद्यालय के बाहर ताला लगा हुआ मिला एवं औषद्यालय में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक बाबूलाल शर्मा व कम्पाउण्डर छीतरमल सैनी अपने कार्यस्थल से बिना किसी सूचना एवं बिना सक्षम पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने दोनों कार्मिकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही अन्तर्गत सी.सी.ए.नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत चार्जशीट जारी की हैं। चार्जशीट में उल्लेख किया गया हैं कि कार्यालय से अवकाश पर रहने पर समक्ष अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी खण्डेला से कोई अनुमति नहीं लेने तथा अनुपस्थित रहने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं देने पर यह कृत्य राज्य कार्य के प्रति उदासीनता व गम्भीरता लापरवाही का द्योतक हैं।