ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह नवरस-2018 आयोजित

फ्लोरेटो जूनियर वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह नवरस-2018 आयोजित हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में फ्लोरेटो के कक्षा मोंटेसरी से सातवीं तक के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने 31 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने पपेट डांस, वूमन एम्पावरमेंट, क्रिसमस डांस, लिटिल मिनियन, ऑर्केस्ट्रा बैण्ड, टायरा, सालसा, क्लाउन, चार्ली डांस, चायनिज अम्ब्रेला डांस, शिव स्तोत्रम, ड्यूरा डैडी, एरियल डांस, ओणम, भांगड़ा, मराठी, इजिप्शियन, ओडिसी आदि विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में खासियत रही कि सीकर में पहली बार विद्यार्थियों की मदर्स द्वारा भी मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसी के साथ प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, डीफोरेस्टेशन, ग्लोबलाइजेशन जैसे समसामयिक विषयों पर मॉडल यूनाइटेड नेशन पार्लियामेंट का आयोजन भी किया। कार्यक्रम के अतिथि जिला कलेक्टर नरेश ठकराल, नगर परिषद् आयुक्त शिवराम बिश्नोई, पुलिस उप-अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी देवानंद, कृषि मंडी सचिव देवेन्द्र बारहठ, भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल ए.आर. मल्होत्रा, निश्चल जैन, शेखावाटी शिक्षण संस्थान निदेशक बी.एल. रणवां, विद्या भारती शिक्षण संस्थान निदेशक बलवंत सिंह चिराणा आदि रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नरेश ठकराल ने कहा कि फ्लोरेटो में आधुनिकतम शिक्षा प्रणाली का स्वरूप देखते ही बनता है। फ्लोरेटो में बखूबी से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का अवसर मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button