श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी
झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार को एनसीईआरटी के अपने नॉदर्न रीजन के प्रशिक्षित परामर्शदाताओं में शामिल किया है। डॉ अरुण कुमार को एनसीईआरटी ने कोरोना महामारी के चलते “विद्यालय छात्रों के लिए परामर्श सेवा” नाम के अभियान में शामिल किया है। डॉ अरुण कुमार ने बताया के कोविड-19 की महामारी की अवधि में तथा उसके पश्चात सम्पूर्ण देश के बच्चों के भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों को साझा करने, उन्हें सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ कुशलतापूर्वक इनसे निपटने के लिए एनसीईआरटी ने प्रशिक्षित परामर्शदाताओं के माध्यम से “विद्यालयी छात्रों के लिए परामर्श सेवा” की घोषणा की है। एनसीईआरटी की वेबसाइट पर परामर्शदाताओं की क्षेत्रवार सूची विद्यार्थियों की मदद के लिए डाल दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए परामर्शदाताओं से उनके व्हाट्स एप्प, मोबाइल और ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। परामर्शदाता स्वेच्छा से निःशुल्क अपनी सेवाओं हेतु उपलब्ध हैं। अतः विद्यार्थियों को इस परामर्श सेवा के बदले कोई शुल्क नहीं देना होगा।