चिकित्साचुरूताजा खबर

191 बूथों पर पांच वर्ष तक के बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत रविवार को ब्लॉक के 191 बूथों पर पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। जिला अस्पताल में स्थापित बूथ से अभियान का शुभारंभ किया गया। शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र, विभाग के घींसाराम, डॉ. प्रभाकर कुमावत, एएनएम मनोज कुमारी, मदनलाल, ओमेंद्र प्रजापत ने अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार एवं आसपास पड़ोस के पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियो की दवा का सेवन अवश्य करवाएं। बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी ने बताया कि पांच वर्ष तक के ब्लॉक में 50 हजार 610 बच्चों को चिन्हित है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 30259 एवं शहरी क्षेत्र के 20351 बच्चे शामिल हैं। ब्लॉक में 191 बूथ बनाए गए हैं। रविवार को पोलियो की दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। वहीं प्रजापति भवन में स्थापित बूथ पर अभियान का शुभारंभ पार्षद नंदकिशोर भार्गव ने किया। इसीक्रम में रिणी कुआ के पास स्थित श्रीगांधी बाल निकेतन में स्थापित बूथ पर मोहल्ले के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर एकता सैनी, पूनम अजीतसरिया, आशा सहयोगिनी संतोष सारस्वत, सहायिका माया सैनी, चिकित्साकर्मी राजेंद्र सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button