जिले के खेतड़ी थाना अंतर्गत
झुंझुनू, जिले के खेतड़ी थाना अंतर्गत पुलिस को अवैध पिस्टल सहित मुलजिम सुरेश गुर्जर निवासी नांगलिया गुजरवास को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है । जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि अवैध हथियार एवं वांछित सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान की पालना में थानाधिकारी खेतड़ी सुरेंद्र सिंह देगड़ा मय जाप्ता गश्त पर थे । चोखाराम कांस्टेबल खेतड़ी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति सुरेश गुर्जर निवासी नांगलिया गुजरवास काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर धर्मदड़ा से खेतड़ी की तरफ आ रहा है जिसके पास हथियार हैं । सुरेश अपने मित्र अनिल गुर्जर निवासी चिरानी को हथियार व रुपए तथा मोबाइल देने जा रहा है । इस सूचना पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानू वाली बावड़ी के पास पहुंचकर नानू वाली बावड़ी से खेतडी जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई कांस्टेबल के बताए अनुसार एक बिना नंबरी काले रंग की मोटरसाइकिल को चलाता हुआ एक व्यक्ति नानू वाली बावड़ी की तरफ से आया जिसको थानाधिकारी ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा । जिसको थानाधिकारी ने जाब्ते के साथ घेरा देकर पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम सुरेश पुत्र बाबूलाल जाति गुर्जर निवासी नांगलिया गुजरवास होना बताया । जिसके कब्जे से एक देसी पिस्टल तथा दो मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल मिले । पूछने पर बताया कि मैं हथियार एवं मोबाइल मेरे दोस्त अनिल गुर्जर निवासी चिरानी को देने जा रहा हूं । यह रुपये व मोबाइल मुझे रामनिवास गुर्जर निवासी धर्म दडा़ ने अनिल को देने के लिए दिए हैं । सुरेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।