एक लाख पांच हजार पौधे वितरण करने का है लक्ष्य
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] निकटवर्ती इंद्रपुरा गांव के पास स्थित नर्सरी पौधशाला में पौधों का वितरण शुरू हो चुका है। वन विभाग के रेंजर रणवीर सिंह शेखावत व वनपाल पवन सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई व अगस्त 2 माह में हमारा लक्ष्य एक लाख पांच हजार पौधे वितरण करने का है। नर्सरी प्रभारी महेश कुमार गुर्जर ने बताया कि नर्सरी पौधशाला में विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया जा रहा है। जिसमें करंज, इमली, पिलखन, झिझा, सिरस, नीम, आवला, बील, अनार, अमरुद. नींबू, गुलाब चांदनी, रात रानी, गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, जामुन सहित कई प्रकार के पौधों का वितरण करने का काम जारी है।