झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

साइंस में सोनिया सैनी का रहा शानदार परिणाम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिराना

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पहला नतीजा जारी हुआ। जिसमें चिराना कस्बे की सोनिया सैनी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर परिवार व अपने गांव का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए संस्था प्रधानाचार्य सुरभि गुप्ता ने बताया कि इस बार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिराना का सत्र 2019 – 20 कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा है। आयोज्य बोर्ड परीक्षा में कुल 36 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिसमें 35 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर शत प्रतिशत रिजल्ट रखा है ।उन्होंने बताया विद्यालय में प्रथम स्थान पर सोनिया सैनी पुत्री सुभाष चंद सैनी रही, जिसने 92.80 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर 88{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंकों के साथ सरोज इंदौरिया और 87.20 अंकों के साथ युवराज सैनी तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय में 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ऊपर 11 परीक्षार्थी रहे तथा 13 छात्राओं का गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। सोनिया ने इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों व अपने पैरेंट्स को देते हुए कहा कि समय प्रबंधन के साथ किया गया हर कार्य सफलता की ओर ले जाता है। मैंने भी कुछ ऐसा ही किया और इस मुकाम को पाया है।

Related Articles

Back to top button