पटवार संघ व मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] करड़ ग्राम पंचायत के पटवारी महेंद्र उज्जवल को 2 जुलाई को पटवार कार्यालय में ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर फोन कर एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज व डराने धमकाने के मामले में तहसील कार्यालय के बाहर धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मामले में कार्रवाई नहीं होने पटवारियों के साथ मंत्रालयिक कर्मचारी व अधीनस्थ कर्मचारी सूचना सहायक एक गुरुवार को धरने में शामिल रहे। इधर ने मंत्रालय कर्मचारियों ने पटवार संघ को समर्थन देते हुए उपखंड अधिकारी को मामले में उचित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन दिया और गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद काजला ने बताया कि शुक्रवार तक आरोपी को गिरफ्तारी नहीं किया जाता है तो सभी कर्मचारी व अधीनस्थ कर्मचारी सूचना सहायक अनिश्चित कालीन अवकाश पर चले जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
- पटवार संघ भी बैठा है धरने पर
करड पटवारी को एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज डराने धमकाने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित पटवारियों ने पटवार संघ के बैनर तले मंगलवार को तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और प्रशासन से शीघ्र ही कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।