झुंझुनू पुलिस ने
झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने हरियाणा के फरार हार्डकोर अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना में थाना कोतवाली की सिगमा गश्त एवं अपराधिक गतिविधियों की चेकिंग के दौरान बीट कांस्टेबल बलराम को मुखबिर से सूचना मिली कि झुंझुनू में सीकर रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति घूम रहा है जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है ।कांस्टेबल बलराम की सूचना पर उप निरीक्षक श्रवण कुमार थाना कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसने सरस्वती कॉलोनी मे संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को राउंडअप किया एवं तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस सहित मिला ।संदिग्ध की पहचान जितेश पुत्र कवलनयन जाति पंजाबी उम्र 28 साल निवासी भाटिया कॉलोनी खरड़ चुंगी नाका वार्ड नंबर 25 हांसी जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है ।पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि उक्त व्यक्ति हांसी जिला हिसार का हार्डकोर अपराधी है जो पुलिस थाना सीटी हांसी के प्रकरण में फरार चल रहा है ।आरोपी फरारी काटने के उद्देश्य से किराए के मकान की तलाश में आया था । पूछताछ में अपराधी के खिलाफ हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं गिरोह बंदी की जानकारी सामने आई है । अपराधी हत्या के प्रयास के प्रकरण में मार्च 2020 से फरार चल रहा है ।