झुंझुनूताजा खबर

बाबा साहेब बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी थे- सैनी

भाजपा कार्यालय में बाबा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती समारोह

स्थानीय मान नगर स्थित भाजपा ज़िला कार्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप ज़िला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी थे। आज के ही दिन 1891 में मध्यप्रदेश के माही में जन्मे अम्बेडकर ने जाति, धर्म, लिंग भेदभाव का विरोध कर सामाज को एक नई दशा दिशा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज़िलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि बाबा साहेब ने महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाने, छुआछूत जैसी कुरूतियों के ख़िलाफ़ आन्दोलन कर समाज को सशक्त करने का काम किया है। वंचित समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन किए, इनके समाज में दिए योगदान के लिए 1990 में श्रेष्ठ नागरिकता सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, विकास लोटिया, केदार खींचड, महिला ज़िलाध्यक्ष विमला चौधरी, पंकज टेलर थे। इस मौके पर ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक सिंह बडागांव , शीशराम राजोरिया, इन्द्राज सैनी, उपाध्यक्ष अरूणा सिहाग, राकेश पाटण, उमाशंकर महमियां, विपुल छक्कड, सतीस खींचड, अमर सिंह बाकोलिया, गणेश शेखावत, सत्यप्रकाश उदावास, संजय मोरवाल, राजेन्द्र ठठेरा, ज़ाकिर , विस्तारक भूपेन्द्र शेखावत, ज्योति शर्मा , सुभाष मावंडिया सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button