झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बंदरों के आतंक से परेशान व्यापारी व आमजन

दुकानों के आगे लगे टिन सैड को गिराया, बड़ा हादसा टला


बंदरों द्वारा गिराया गया टिन सैड

सिंघाना [के के गाँधी ] कस्बे के व्यापारी व आमजन बंदरों के आतंक से परेशान हो रहे है बाजार में बंदर दिनभर धमा चौकड़ी मचाते रहते है। दुकानों से व ग्राहकों के हाथों से सामन छीनकर भाग जाते है वहीं कई लोगों को घायल भी कर देते है। व्यापारी व ग्रामीण कई बार पंचायत को इसके बारे में अवगत करवर चुके लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। शनिवार रात में बंदरों ने पुलिस थाने के सामने स्थित दुकानों के आगे लगे टिन सैड को गिरा दिया गनीमत रही सुबह का समय होने के कारण दुकान बंद थी व ग्राहक नही होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बाजार के अनिल शर्मा, नन्दलाल, मोहन सारस्वत, मनोज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत को आवारा बंदरों के खिलाफ अभियान चलाकर इनको पकडक़र जंगल में छोडऩे चाहिए जिससे आमजन व व्यापारियों को राहत मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button