झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी में माँ दुर्गा स्वरूपा नन्हीं बालिकाओं कीे पूजा-अर्चना

रामनवमी का त्योहार मनाया

इंटरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल में रामनवमी त्योहार को पारम्परिक तरीके से मनाया गया। विद्यालय प्रार्थना सभा में छात्रा अनुष्का ने अपने आर्टिकल के माध्यम से रामनवमी के महत्व को रेखांकित किया। इसके पश्चात नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में परिंडे लगाए ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को गर्मी व प्यास से बचाया जा सके। यह महान् पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम के अगले चरण में माँ दुर्गा स्वरूपा नन्हीं बालिकाओं कीे विधिवत् रूप से पूजा-अर्चना की गई। माँ दुर्गा शक्तिरूपा हंै, इसके माध्यम से बेटी बचाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर अध्यापिकाओं द्वारा सभी बालिकाओं का तिलकार्चन किया गया तथा अनके प्रकार के उपहार भेंट किए गए। स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवेम् समूह हर भारतीय त्योहार को पारम्परिक रूप से मनाता आया है। यही परम्परा हम विद्यार्थियों में भी विकसित करना चाहते हैं जिससे हमारी संस्कृति, त्योहार एवं विरासत अक्षुण्ण रह सके। हैड-मिस्ट्रेस सरोज सिंह ने बच्चों द्वारा परिंडे लगाए जाने तथा माँ दुर्गा से बेटी बचाओ का वरदान माँगने जैसे पुण्य कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समस्त स्टाफ मेंबर्स ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी प्रकार जीवेम् ग्रुप की गौशाला रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button