सीकर जिले के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा श्याम के लक्खी मेेले को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल व एसपी डॉ. अमन दीप सिंह कपूर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की मेेला मजिस्टे्रट कार्यालय मे¬ बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि पूर्व की तरह मेले की व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। बैठक मे¬ मेौजूद विभागों के अधिकारियों को उनके जिम्मेे समस्त कार्य की प्रगति रिपोर्ट मेेले से पूर्व करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों के अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को रींगस, मण्डा, अलोदा, गोवटी रोड, एनएच 52 से लाखनी मोड़ तक व अन्य जगहों पर सड़कों के पेचवर्क आदि का कार्य 3 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को मेले के दौरान यात्रियों के लिए पेयजल, खराब पडे हेडपम्पों को दुरूस्त कर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में यात्रियों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी बैरीकेडिंग की व्यवस्था तथा नगरपालिका जहां -जहां सड़क पर पानी आ रहा है वहां पर घरों के सामने सॉफ्ट पिट का निर्माण करवायें एवं 25 फरवरी तक यह कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सड़क की मरम्मत गंदी नालियों की साफ सफाई , कचरे का निस्तारण किया जाए तथा सैक्टरवाईज पटवारी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि भण्डारे रींगस रोड़ पर लगाये जाएं तथा जिन धर्मशालाओं के अन्दर जगह उपलब्ध हो तोे ही भण्डारें लगाने की अनुमति दी जाए व साफ-सफाई कार्य धर्मशाला वाले करवायें। वन विभाग सड़क के बीच में कोई पेड़ झुकाव मे हाें तो उसे हटवायें। विद्युत विभाग के अधिकारी को मेले के दौरान विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखने, खाटूश्यामजी में जो विद्युत तार लटके हुये हैं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराने, ट्रांसफार्मर को ऊंचा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले में नजरी नक्शे का डिसप्ले खाटू में प्रमुख स्थानों पर किया जाए, मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम, आवारा पशुओं की धर पकड़ की जाए तथा मेले में ड्यूटी कार्मिकों के पास, बैजेज फोटो युक्त जारी किए जाए । उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पार्किंग की निःशुल्क व्यवस्था होगी तथा डीजे पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये दायित्वों की समस्त व्यवस्थायें समयबद्धता से पूर्ण करने के साथ ही कहा कि बाबा श्याम के लक्खी मेले में ऎसी व्यवस्था हो कि आने वाले श्याम श्रृद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हो। पुलिस अधीक्षक अमन दीप सिंह कपूर ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 8 सैक्टर में विभक्त कर पुलिस, होमगार्डस, रिजर्व जाप्ता तैनात रहेगा। बैठक मे श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मेला ग्राउंड में बेरिकेटिंग का कार्य तथा जिग जैग का कार्य प्रगति पर है। मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिये बिस्कुट, पानी के पाउच आदि की व्यवस्था की जायेगी, इसी प्रकार मोबाईल अस्थायी शौचालय स्थापित किये जायेंगे। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।