झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

बाबा सुंदरदास मेले में बच्चों के जड़ुलै उतरवाकर लगाई धोक

सराय सुंदरदास मेले में उमड़ा जन -सैलाब व मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की लगी भीड़ ।

बाघोली, सराय में चल रहे तीन दिवसीय बाबा सुंदरदास के मेले में रविवार को आखरी दिन भी श्रधालुओ की मंदिर परिसर में भीड़ लगी रही। सेवा समिति के कार्यकर्ताओ ने लाईन लगाकर मंदिर में धोक देने के लिए भेजा गया। जुड़ैले उतरवाने के लिए बच्चो को लेकर आई महिलाओं ने भी धोक लगाकर दर्शन किये। मेले में हरिपुरा, सुरपुरा, नयाबास, चक जोधपुरा, जोधपुरा, बाघोली, पापड़ा, राणासर, पचलंगी आदि के हजारो श्रद्धालुओं ने बाबा के प्रसाद चढ़ाकर दर्शन किये। वही मेले में की दुकानों पर जमकर खरीददारी भी हुई। बच्चो व महिलाओं ने झूलों पर झूलकर आंनद लिया। रात्रि में बाघोली की कृष्णा एन्ड पार्टी के कलाकार कृष्ण कुमार, मोहनलाल सैनी सहीत कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पुजारी मालाराम शर्मा, सरपंच रामचन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच विजेन्द्र सिंह, बाबुलाल यादव, सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी, उप सरपंच शिम्भुदयाल रैगर , शिवपाल सैनी, भगवानाराम, महेन्द्र मीणा, बजरंगसिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजुराम बड़सरा, सहित सेकड़ौ लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button