बाघोली, पौंख के ज्यातिबा नगर में रविवार को किसान सम्मेलन की सभा का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं के कांग्रेस के विधायक विजेन्द्र ओला ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा सरकार ने सिचाई साधनों पर अनुदान राशि घटाकर लूट की है हमारी सरकार ने बूंद बूंद सिंचाई पर 86 प्रतिशत व पाईप लाईन पर 75 प्रतिशत किसानों को अनुदान मिलता था उसको आज भाजपा सरकार ने घटाकर 50 व 40 प्रतिशत कर दिया है। काग्रेस की सरकार ऐसी है जो हमेशा किसानों के हित में रहकर काम किया है। समारोह की अध्यक्षता किसान नेता जवाहरलाल सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि सुमन रायला जिला प्रमुख झुंझुनूं, उदयपुरवाटी काग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष मीनू सैनी, सुमित्रा सैनी चिड़ावा, एडवोकेट रामनिवास सैनी, प्रह्लाद सिंह गिल , काग्रेस महिला जिला महासचिव सुमित्रा सैनी, दुर्गा प्रसाद सैनी गुड़ा आदि थे। किसान सम्मेलन में गुड़ा, पौंख, बाघोली, मणकसास, चंवरा, किशोरपुरा, जोधपुरा, ककराना, दीपपुरा सहीत दर्जनों गांवो के लोगो ने हिस्सा लिया। भीड़ अधिक होने से पाडाल में भी जगह कम रही। मौसम खराब होने के बाद भी लोग डटे रहे। आयोजक पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान तेजपाल सिंह नेवरी, घासीराम सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, जवाहरलाल सैनी छापा, जगदीश प्रसाद, सीताराम सहीत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष मौजुद थे।