चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बगड़ की सावित्री को मिला जिले का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी

आज बुधवार का दिन बगड़ के दम्पति सावित्री और प्रदीप सैनी के लिये बेहद खास और खुशी भरा रहा। शादी के नौ साल तक निसंतानता झेलने के बाद बगड़ सीएचसी की गायनी डॉ स्मिता तोमर का इलाज लेने के बाद आईवीएफ तकनीक से गर्भवती हुई सावित्री ने डॉ स्मिता तोमर के निर्देशन में झुंझुनूं एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार रात को लड़के के रूप में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। तो न केवल सावित्री व उसके परिवार बल्कि डॉ स्मिता के लिये बहुत खास खुशी थी खास इसलिए भी क्योंकि यह सम्भवतः झुंझुनूं का पहला टेस्ट बेबी था जो जिले के किसी अस्पताल में जन्मा हो। पिता बने प्रदीप की खुशी फुले नही समा रहे थे। उसने बताया कि मैने डॉ तोमर से बगड़ में ईलाज लिया सिर्फ एक बार मेरी पत्नी को बाहर जाना पड़ा। उसके बाद सम्पूर्ण इलाज ओर अब सुरक्षित प्रसव भी डॉ तोमर के यहां हुआ है। डॉ तोमर ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है। अब निसंतानता झेल रहे दम्पतियो का इलाज आधे खर्चे पर यहीं हो जाता है उन्हें जयपुर दिल्ली के चक्कर नही काटने पढ़ते। इससे पूर्व इस तकनीक के लिए जयपुर जाना पड़ता था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button